सरायपाली

सरायपाली:उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोषगांव में छात्राओं को सरस्वती सायकल वितरण किया गया

सरायपाली: दिनांक 28 मई को ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोषगांव में क्षेत्रीय विधायक किस्मतलाल नंद विधानसभा सरायपाली के करकमलों से छत्तीसगढ़ शासन के बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सरस्वती सायकल योजनांतर्गत लाभांवित छात्राओं को सरस्वती सायकल वितरण किया गया।

इस अवसर श्रीमती कुमुदिनी भोई जनपद सदस्य सरायपाली श्रीमती पदमिनी महेन्द्र विशाल सरपंच ग्राम पंचायत तोषगांव विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद बिहारी प्रधान विद्याभूषण सतपथी संचालक फुलझर सेवा समिति शिक्षण संस्थान भागीरथी भोई प्रभारी प्राचार्य ललीत कुमार साव महेन्द्र कुमार विशाल मुकुंदमुरारी विशाल लक्ष्मीनारायण साहू अर्जून ताण्डी क्षेमेन्द्र कोसरिया कविराज प्रधान दीपक मनहरा अजीत भोई श्रीमती पूर्णिमा प्रधान सुषमा पात्र सुश्री बिंदिका भोई सहित ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोषगांव के समस्त व्याख्याता उच्च वर्ग शिक्षक – शिक्षिकाएं कर्मचारिओं सहित पालक गण अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर आयोजन को सफल सम्पन्न करवाने में सहभागिता प्रदान किए। उपरोक्त जानकारी राजेन्द्र सिंह सिदार शिक्षक ने दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!