महासमुंद

महासमुंद : ऑल इंडिया शतरंज टूर्नामेंट 11 जून से महासमुंद में

महासमुंद: कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के विशेष पहल से पहली बार जिला महासमुंद में ऑल इंडिया ओपन फीडे  रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 11 जून से 15 जून तक जिला मुख्यालय के वन विद्यालय में किया जा रहा है। जिसकी तैयारी महासमुंद जिला शतरंज संघ द्वारा की जा रही है।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जानकारी देते हुए बताया कि महासमुंद जिला में पहली बार जिला प्रशासन, खेल युवा कल्याण विभाग तथा जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में देश भर से लगभग 200 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। स्पर्धा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अब तक चार राज्यों से 50 खिलाड़ियों की एंट्री आ चुकी है। जिसमें मध्यप्रदेश, ओडिशा, बिहार व छत्तीसगढ़ शामिल है।

अनरेटेड खिलाड़ियों के लिए रेटिंग खोलने तथा रेटेड खिलाड़ियों के लिए रेटिंग बढ़ाने के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। स्पर्धा में उम्र की कोई कोई बंधन नही है। किसी भी उम्र के खिलाड़ी इस स्पर्धा में भाग ले सकते है। स्पर्धा में कुल एक लाख 50 हजार की नगद राशि बतौर ईनाम रखी गई है, जिसे विविध कैटेगरी में वितरित की जाएगी।

Back to top button