रायपुर

कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, मिले सर्वाधिक 4 हजार 563 मरीज, लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा प्रदेश

रायपुर। प्रदेश में कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। पहली बार बुधवार को सर्वाधिक 4563 नए संक्रमित मिले है। वहीं 39 मरीजों की मौत हुई है। ये प्रदेश में महामारी की एंट्री के बाद पहली बार रिकार्ड तोड़ मरीजों की पहचान हुई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन ही एक मात्र आप्शन नजर आ रहा है। हालांकि सीएम भूपेश बघेल ने लॉकडाउन नहीं लगाने की बात की है। वहीं प्रशासनिक ​अधिकारी लगातार प्रदेश में लॉकडाउन को मात्र संक्रमण का आप्शन मान रहे है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी लॉकडाउन लगाने पर जोर दिया है।साल 2020 के सितंबर माह में एक साथ सर्वाधिक मरीज 3 हजार 896 मिले थे। जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा घटने लगा था। वहीं पहली बार बुधवार को दूसरी लहर अपनी पहली लहर का भी रिकार्ड तोड़ दिया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 में एक दिन में 144 मरीज की पहचान की गई थी। लेकिन फिर अचानक मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा। बता दें कि ये 24 घंटे बाद का आंकड़ा सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ चुका है।

जिसमें जिला रायपुर से 1291 सर्वाधिक मरीज, दुर्ग से 1199, राजनांदगांव से 400, बालोद से 119, बेमेतरा से 141, कबीरधाम से 72, धमतरी से 130, बलौदा बाजार से 101, महासमुंद से 129, गरियाबंद से 41, बिलासपुर से 224, रायगढ़ से 63, कोरबा से 76, जांजगीर-चांपा से 62, मुंगेली से 47, जीपीएम से 21, सरगुजा से 97, कोरिया से 55, सूरजपुर से 67, बलरामपुर से 27, जशपुर से 54, बस्तर से 85, कोंडागांव से 14, दंतेवाड़ा से 2, सुकमा से 2, कांकेर से 36, नारायणपुर से 4, बीजापुर से 4, अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है।

Back to top button
error: Content is protected !!