बसना

बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती हु ईमहिला का ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

बसना: गत 25 मार्च को मिथिला साहू उम्र 56 वर्ष ग्राम बिछिया सिर दर्द, शरीर के एक भाग में कमजोरी एवं बोलने की तकलीफ से अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती हुई थी. जांच एवं अत्याधुनिक सिटी स्केन से पता चला कि महिला के ब्रेन में 3×5 से.मी. का ट्यूबर है

डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर मरीज को राहत दिलाई. अस्पताल प्रबंधक डॉ. एनके अग्रवाल एवं डायरेक्टर अमित अग्रवाल द्वारा परिजनों को बीमारी एवं ऑपरेशन के बारे में बताकर सहमति प्राप्त कर रायपुर के न्यूरो सर्जन को बसना बुलाकर बएंडोस्कोपी पद्धति द्वारा ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया.

ट्यूमर को जांच के लिए आगे भेजा गया है. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है. तथा अब पहले जैसे किसी प्रकार की उसे कोई परेशानी नहीं है.

डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि इतनी बड़ी जटिल सर्जरी हमारी ऑपरेशन टीम डॉ. रूपेश वर्मा, डॉ. ओम बघेले एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. इशान दुबे द्वारा सफलता पूर्वक की गई. अभी तक पांच स्पाइन सर्जरी भी सफलतापूर्वक की जा चुकी है. मरीज का इलाज बहुत ही कम खर्च एवं राशन कार्ड (आयुष्मान कार्ड योजना) द्वारा किया गया.

Back to top button
error: Content is protected !!