हत्या कर फेंकने की आशंका,नहर में मिला युवक का शव पढ़े पूरी खबर

जांजगीर-चांपा. एक युवक का शव नहर में मिला है. अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस को हत्या कर युवक का शव फेंकने की आशंका है.
मिडिया से जानकारी के अनुसार पामगढ़ से हेडसपुर जाने वाली नहर में शनिवार को कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा. शव नहर में तैर रहा था और पानी रोकने के लिए बनी छोटी दीवार में फंसी हुई थी। पानी कम होने के कारण शव ऊपर ही दिख रहा था.
इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. शव पर लाल रंग की शर्ट और जींस थी. उसकी उम्र करीब 30 से 35 साल बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि शव करीब 2 से 3 दिन पुराना होने की आशंका है.
जानवर उसकी आंख और कुछ अंग नोचकर ले गए थे. शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. यह नहर में बहने के चलते भी हो सकते हैं. ज्यादा जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी. वहीं शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.