सरायपाली

सरायपाली: 63 वर्षीय मरीज की आंते किसी कारणवश फट गई थी भारती हॉस्पिटल में भर्ती हुआ सर्जन डॉ. प्रवीण शर्मा ने इमरजेंसी में मरीज की सर्जरी की

सरायपाली: 63 वर्षीय मरीज की आंते किसी कारणवश फट गई थी मरीज अत्यंत गंभीर अवस्था मे भारती हॉस्पिटल में भर्ती हुआ, सर्जन डाक्टर प्रवीण शर्मा जी ने इमरजेंसी में मरीज की सर्जरी का निर्णय लिया लेकिन जांच में पता चला मरीज कोरोना पॉजिटिव है, स्थिति की गंभीरता को समझते हुए क्योकि सर्जरी न होने की स्थिति मरीज की जान तत्काल जा सकती थी।

डाक्टर प्रवीण शर्मा एनेस्थेटिक डाक्टर विलास नारवाड़े कोविड संक्रमण के आशंका होते हुए भी मरीज के ऑपरेशन का निर्णय लिया, सफल ऑपरेशन के बाद मरीज के कोरोना संक्रमण का भी इलाज किया गया,वर्तमान में वृद्ध मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है

और हॉस्पिटल से छुट्टी लेने तैयार है, सर्जन डॉक्टर शर्मा ये साथ टीम डाक्टर विलास ओटी स्टाफ सीमा आदित्य विनय साहू ललित साव गिरजा पटेल आदि के साहसिक एवम सकारात्मक निर्णय के लिए बधाई के पात्र हैं

 

Back to top button