छत्तीसगढ़सरायपाली

देश के जाने माने फोरेंसिक एक्सपर्ट कल भारती हॉस्पिटल सराईपाली में मोटिवेशनल स्पीच के लिए उपलब्ध रहेंगे

सरायपाली: एल.एन. मेडिकल कॉलेज भोपाल एक्जक्यूटिव डाक्टर डीके सतपथी कल दिनांक 27 दिसम्बर भारती हॉस्पिटल में मोटिवेशनल स्पीच देने उपलब्ध रहेंगे ज्ञात रहे डाक्टर सतपथी देश के प्रमुख फोरेंसिक एक्सपर्ट हैं

देश के विभिन्न हिस्सों में घटित फोरेंसिक मामलों को सुलझाने के लिये सरकारे उनकी सेवाएं लेती है, ज्ञात रहे 3 दिसम्बर 1984 को घटित भोपाल गैस त्रासदी की काली रात डाक्टर सतपथी जी ने एक रात में रिकार्ड 876 पोस्टमार्टम किया था, भारती हॉस्पिटल प्रबंधन ने सराईपाली बसना क्षेत्र के सभी डाक्टरो और आम जनता से अपील की है कार्यक्रम में शामिल हो कर डाक्टर सतपथी के ज्ञान का लाभ उठाएं

 

 

Back to top button