अपराधबसना

जन्मजय साव के शिकायत पर पुलिस ने पेड़ को काटते एक व्यक्ति को रँगे हाथों दबोचा,पुलिस थाना,वन विभाग,बिजली विभाग द्वारा संक्यूत होकर कर रहे विवेचना कार्यवाही

बसना। बसना से अंकोरी परसापाली पी डब्ल्यू डी सड़क मार्ग बंसूला गाँव के नजदीक सड़क में स्थित वन विभाग के अधीन पेड़ों के तना को दिनदहाड़े काटते एक आदमी को पुलिस ने रँगे हाथों दबोचा ,उक्त व्यक्ति द्वारा बड़े घन ,छीनी, कुल्हाड़ी ,लकड़ी काटने का आधुनिक इलैक्ट्रानिक कटर मशीन के उपयोग कर कटर के तार को एल टी बिजली खम्बों में प्रवाहित बिजली तार में हुकिंग कर बिजली चोरी कर आसपास के दुकानों और मानव जीवन को असुरक्षा में डालकर बिना सुरक्षा के अधेड़ व्यक्ति द्वारा शासकीय वृक्ष के तना को दिन के लगभग 10 बजे काटकर चोरी करने का कृत्य करते पुलिस ने ततपरता से दिन दहाड़े दबोच लिया

पकड़ाते ही बिजली तार में हुकिंग किये कटर मशीन के वायर को जोर से लापरवाही से खीचने पर खम्बे के तार एक दूसरे से चिपक गया जिससे बिजली चिंगारी मारने लगा ,लोग दहसत में आगये ,आरोपी को पूछने पर उसने अपना नाम राजू साव पिता सुंदर साय निवासी बंसूला थाना बसना बताया गया। मिली जानकारी अनुसार प्राथमिक स्कूल के सामने उसका जलपान होटल है

जिसके लिए उसे लकड़ियों की बहुत आवश्कयता होती थी वह सड़क किनारे शासन के उगाए गए पेड़ो को काटकर अपने होटल के सामने लगभग आठ से दस क्विंटल लकड़ी का चोरी कर लिया था जिसे वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जब्त करने की कार्यवाही की गई ।आरोपी को जमानत पर छोड़ा गया । आरोपी के ऊपर वन विभाग द्वारा जुर्माने की कार्रवाई किया गया है ।

  • छीनी घन कुल्हाड़ी इलेक्ट्रानिक लकड़ी कटर मशीन कई मिटर वायर जब्त
    पुलिस थाना,वन विभाग,बिजली विभाग द्वारा संक्यूत होकर कर रहे विवेचना कार्यवाही
    पुलिस विभाग द्वारा वन विभाग के सुपुर्द किया गया
    वन विभाग द्वारा जुर्माने की कार्यवाही किया जा रहा है
Back to top button