छत्तीसगढ़

रायपुर : प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने शिल्पनगरी एवं उड़ान आजीविका केन्द्र का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क :स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोेक शुक्ला ने आज कोण्डागांव पहुंचकर शिल्पनगरी और उड़ान आजीविका केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने शिल्पनगरी में शिल्पकारों की कृतियों हेतु बनाये गये एम्पोरियम की सराहना की। इसके अतिरिक्त विगत दिनों शिल्पनगरी में आयोजित कोण्डानार हस्तशिल्प महोत्सव के आयोजन की सराहना करते हुए प्रशासन को ऐसे ही आयोजन समय-समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये।

    प्रमुख सचिव ने इसके बाद उड़ान आजीविका केन्द्र पहुंचकर यहां के उत्पादों में रूचि दिखाते हुए बताया कि पूर्व में अपने कोण्डागांव प्रवास के दौरान उन्होंने आजीविका केन्द्र से उत्पादित नारियल तेल एवं कुकीज का प्रयोग किया था। इसकी गुणवत्ता से प्रभावित होकर परिजनों द्वारा पुनः कोण्डानार ब्रांड के अंतर्गत उड़ान समूह द्वारा बने उत्पादों की पुनः मांग की गई है। उन्होंने इसके अतिरिक्त केन्द्र में गारमेंट फैक्ट्री हेतु बन रहे अधोसंरचनात्मक कार्यों का भी अवलोकन किया। साथ ही आजीविक केन्द्र के उत्पादों के विपणन एवं मार्केटिंग हेतु सुझाव भी दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेमप्रकाश शर्मा भी शामिल रहे।

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!