छत्तीसगढ़

रायपुर : 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला वैक्सीन लगवाकर बनी दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क :कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए दूरस्थ इलाकों में जाकर टीकाकरण के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इन कार्यों के दौरान कुछ ऐसे उदाहरण देखने को भी मिलते हैं जो लोगों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं और इस वैश्विक बीमारी से लड़ने का एक जज्बा प्रस्तुत करते हैं।

मंुगेली जिला में टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान से प्रेरित होकर ग्राम सुरीघाट की 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती जेठिया बाई ने अपने रिश्तेदारों के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोविड-19 से बचाव के लिए दूसरा टीका लगवाकर समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हैं। इस पर जिले के कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि श्रीमती जेठिया बाई द्वारा लगवाई गई टीका का संदेश घर-घर तक पहुंचेगा। उन्होंने सभी पात्र लोगों को स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की अपील की है।

 

 

Back to top button