अपराधदेश-विदेश

चोरी करने गया चोर: चोरी करना भूलकर मकान मालकिन के साथ करने लगा रोमांस जानिए फिर क्या हुआ?

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क: बिहार की राजधानी पटना के हवाईअड्डा थाना क्षेत्र में एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है. दरअसल इस इलाके में सौरभ नाम का एक चोर एक घर में चोरी करने के लिए घुसा था. इस दौरान वह जैसे ही घर में मौजूद एक महिला की तकिया के नीचे रखी चाबी को निकालने लगा, उसे 10 हजार रुपये की गद्दी दिखी, लेकिन वह पैसों को भूलकर महिला को निहारने लगा.

तभी महिला की नींद खुल गई और वह चिल्लाने लगी. लेकिन, महिला के शोर मचाने पर भागने की जगह सौरभ की नीयत बदल गयी और वह हवस के चक्कर में सबकुछ भूलकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. हालांकि, इस दौरान महिला किसी तरह उससे हाथ छुड़ाकर भागी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी, तब जाकर वह चोर घर से भागने के लिए निकला. लेकिन, उसकी किस्मत इस तरह से खराब थी कि रोड पर हवाई अड्डा थाना की पुलिस गश्ती कर रही थी और उसी गश्ती के दौरान उसे भागते देख कर के पुलिस ने पीछा कर चोर को पकड़ लिया.

पुलिस ने जब उससे कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि सौरभ नाम का वह युवक चोरी का काम करता है और चोरी करने के लिए एक मकान में घुसा था और इस दौरान महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस सौरभ को पकड़ कर पहले महिला के घर ले गई और फिर महिला के लिखित आवेदन पर उसके खिलाफ चोरी के आरोप के साथ-साथ दुष्कर्म के प्रयास का भी मामला दर्ज किया गया.

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि चौधरी टोला में रहने वाला सौरव अपने ही मोहल्ले के एक घर में चोरी करने की नीयत से शनिवार की रात प्रवेश कर गया था. घर के एक कमरे में महिला अपने बच्चे के साथ सो रही थी. चोर ने पहले उसकी तकिया के नीचे से आलमारी की चाभी निकालने के लिए हाथ डाला, मगर उसके हाथ करीब दस हजार रुपये की गड्डी लग गई. लेकिन, चोर गद्दी लेकर भगाने की जगह महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा और फिर परिवार के अन्य सदस्यों के आने डर से चोर घर से निकलकर भागने लगा.

इस दौरान भागते हुये चोर पर गश्त कर रही पुलिस की नजर पड़ गई और पुलिस जवानों ने उसे पकड़ लिया. वहीं चोर को पकड़ने के बाद महिला ने उसकी पहचान की और थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Back to top button