महासमुंदसरायपाली

सरायपाली: मनमानी फीस की शिकायत पर एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुण्डा को बार-बार समझाईश देने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन नही कर रहा सुधार मान्यता समाप्त करने की जिला शिक्षा अधिकारी ने की अनुशंसा

महासमुन्द: सरायपाली ब्लाक के अर्जुंडा में संचालित एकलव्य इंग्लिश मीडियम स्कूल की मान्यता समाप्त करने की जिला शिक्षा अधिकारी ने की अनुशंसा जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द ने लगभग एक महीने पहले संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर को लिखा पत्र

स्कूल में अनियमितता और मनमानी फीस की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली द्वारा जांच कर बिंदुवार भेजा गया था प्रतिवेदन डीईओ महासमुंद की अनुशंसा के बाद संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से सीधे पत्र जारी कर स्कूल से मांगा गया है जवाब

एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुण्डा के विरूद्ध कार्यालय को भी लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी बार-बार समझाईश देने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन सुधार नही कर रहा है। जो विद्यालय प्रबंधन के मनमानी पूर्ण रवैये का प्रदर्शित करता है। कार्यालय द्वारा एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुण्डा,विकासखण्ड सरायपाली की मान्यता समाप्त करने की अनुशंसा की गई है ।

मनमानी फीस की शिकायत पर एकलव्य इंग्लिश स्कूल अर्जुण्डा को बार-बार समझाईश देने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन नही कर रहा सुधार मान्यता समाप्त करने की जिला शिक्षा अधिकारी ने की अनुशंसा

Back to top button
error: Content is protected !!