महासमुंद

महासमुंद/बागबाहरा: कांग्रेस स्थापना दिवस आज जनयात्रा की शुरुआत पश्चात दिल्ली किनारे धरना रत 33 किसानों की मौत पर ऊपवास सह शाम को उनके चित्र के सामने मोमबत्ती जला श्रधांजलि का भी आयोजन : अंकित

महासमुंद/बागबाहरा। ब्लॉक कांग्रेस कमिटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने बताया कि आज 28 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर “बात है अभिमान की छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की जनयात्रा” की शुरुआत सुबह 7 बजे मां खल्लारी के माताराउर में पूजा अर्चना पश्चात होगी जिसमें सबसे पहले जनयात्रा की शुरुआत ग्राम झारा से 8 बजे,8.30 बजे कोल्दा 9 बजे पाली के पश्चात 9.30 बजे कंनहारपुरी पहुंचेगी ।

अंकित बागबाहरा ने बताया तत्पश्चात किसान हित में केंद्र द्वारा लाये गए 3 काले कानूनों के खिलाफ दिल्ली सरहद पर विगत लगभग 4 हफ्तों से धरना दे रहे हजारों किसानों में से 33 किसानों की अब तक शहादत हो चुकी है बावजूद इसके किसान भाई डटे हुए है,उनकी शहादत को श्रद्धांजलि देने अंकित बागबाहरा द्वारा दोपहर 2 बजे से उपवास कार्यक्रम पुराने बस स्टैंड चौक पर रखा गया है व शाम को उन मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि मोमबत्ती जला के दी जाएगी । अंकित बागबाहरा ने समस्त किसान साथियों व कांग्रेसजनों,किसान हितैषियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने के कृपा करेंगे ।

Back to top button