देश-विदेश

फेक न्यूज़: महासमुंद जिले के कई व्हाट्सप्प ग्रुप में देश में वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी aritel,jio,vi, के द्वारा 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है,लोग हो रहे ठगी का शिकार,ऐसे मैसेज पर क्लिक करने से पहले जान लें इसकी पूरी सच्चाई

कुछ समय से WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें सरकार द्वारा 3 महीने का फ्री रिचार्ज देने की बात कही गई है. लेकिन यह मैसेज पूरी तरह फेक है.

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क: देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। WhatsApp पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा था जिसमें कहा गया कृपया ध्यान दे: यह ऑफर केवल 15 OCTOBER 2021 तक ही सिमित है!जल्दी करें..!

WhatsApp पर हो रहा है वायरल 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है।
WhatsApp पर इन दिनों एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया गया है किदेश में वैक्सीनेशन होने की ख़ुशी aritel,jio,vi, के द्वारा 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है. इसके साथ ही मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है और लिखा है कि इस लिंक पर क्लिक करके आप भी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें। .मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर फर्जी वेबसाइट ओपन होती है.

पूरी तरह फर्जी है यह मैसेज
3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है नाम पर WhatsApp पर वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह फेक है.

Back to top button