रायपुरसरायपाली

पूरे प्रदेश में मुस्लिम युवा करेंगे रक्तदान, पैगम्बरे ईस्लाम के जन्मदिन पर मुस्लिम युथ फाउंडेशन की पहल

रायपुर। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सलल्लाहो अलैही वसल्लम के जन्मोत्सव, ईद मीलादुन्नबी के शुभ अवसर पर “मुस्लिम यूथ फाउंडेशन छत्तीसगढ़” एवं अन्य कमेटियों के संयुक्त तत्वाधान मे पैमागे रहमते आलम के बैनर तले स्वेच्छिक रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलरामपुर, रायगढ, महासमुंद सहित प्रदेश के अन्य जिलों के मुस्लिम युवा रक्तदान कर हेसटेग #पैगामेरहमतेआलम के साथ सोशल मिडिया कैम्पेन चला रहे हैं। कैम्पेन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि “वमा अरसलनाका ईल्ला रहमतल्लिल आलामिन” अर्थात “नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम सारे संसार के लिए रहमत हैं” अल्लाह ने हुजुर नबी अकरम मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को पुरी दुनिया के लिये रहमत बना कर भेजा। आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने जो धर्म और शिक्षा मानवता को अता किया वह पूरी तरह से दया, करूणा और प्रेम पर आधारित हैं। इसी विषय पर हम सब मिलकर ईद मिलादउननबी के मुबारक मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज में सकारात्मक संदेश देने की‌ कोशिश करेंगे।

छत्तीसगढ़ के हर एक शहर में जहां ब्लड बैंक हों कम से कम 10-10 नौजवान रक्तदान कर तस्वीर सोशल मीडिया में #पैगामेरहमतेआलम के साथ साझा करेंगे। मुस्लिम युवा रक्तदान को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपने पैगम्बर के जन्मदिन को खास बनाने के लिये सोशल मिडिया कैम्पेन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस हेतु रक्तदाताओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु एक लिंक भी बनाया गया है जिसमें डिटेल भरकर स्वयं रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।https://forms.gle/y4J6ZG4CK9PDaRuQ6

Back to top button