छत्तीसगढ़

298 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि अब तक कुल 11328 संक्रमित मिले,राजधानी से 118 वही 7 मरीजों की मौत

हरिमोहन तिवारी रायपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

आज 298 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2935 हो गए हैं।

आज 221 मरीज डिस्चार्ज हुए है

आज कुल नए 298 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है

जिला रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16,बलौदाबाजार व नारायणपुर से 09-09, महासमुंद से 06, सूरजपुर, जशपुर व सुकमा से 05-05, जांजगीर-चांपा व बस्तर से 04-04, कोरिया व गरियाबंद से 03-03, बालोद,बेमेतरा व दंतेवाड़ा से 02-02, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व सरगुजा से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है.

  • छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11328 संक्रमित मिले है,जिसमें 8309 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।
    84 की मृत्यु हो चुकी है।

शेष 2935 मरीजों का उपचार जारी है।

एक्टिव 2935 मरीजों की संख्या
दुर्ग से 318
राजनांदगांव से 216
बालोद से 12
बेमेतरा से 5
कवर्धा से 31
रायपुर से 1354
धमतरी से 7
बलौदाबाजार से 69
महासमुंद से 81
गरियाबंद से 25
बिलासपुर से 147
रायगढ़ से 93
कोरबा से 41
जांजगीर-चांपा से 64
मुंगेली से 7
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 2
सरगुजा से 20
कोरिया से 33
सूरजपुर से 37
बलरामपुर से 41
जशपुर से 45
जगदलपुर से 111
कोंडागांव से 69
दंतेवाडा से 6
सुकमा से 13
कांकेर से 49
नारायणपुर से 26
बीजापुर से 7 मरीजों का इलाज जारी हैं!

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाये गए

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है।धरमलाल कौशिक ने कहा कि एहतियात के साथ लोगों से मुलाकात होती रही, इससे ही संक्रमण आया होगा. फिलहाल मैं स्वस्थ हूं. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने हालचाल पूछा है.मैंने उन्हें कहा है कि एम्स में भर्ती होऊंगा. मेरे संपर्कों में आने वाले लोगों से अपील है कि अपना परीक्षण कराएं. एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लें.

  • महासमुंद जिले में 6 नए मरीज
    महासमुंद जिले में आज मिले मरीजों में जिले के सराईपाली मे महिला सहित एक बच्चा और एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली। सराईपाली मे एक 23वर्ष की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली।जिले के सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत कोरोना के पाॅच संक्रमित मरीज पाए गए। इनमें से तीन महिलाएॅ तथा एक बच्चा एवं एक बच्ची शामिल हैं। इन सभी लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा हैं। इसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन्हें उपचार के लिए कोविड हाॅस्पिटल भेजी जाएगी।
Back to top button