सरायपाली

सरायपाली: हमर पुलिस हमर संग के तर्ज पर टीआई ने विद्यार्थियों को अपराध मुक्त समाज निर्माण हेतु किया प्रेरित

सरायपाली। एसडीओपी विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष वासनीक के मुख्य आतिथ्य में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कुल सराईपाली में हमर पुलिस हमर संघ के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सरायपाली टीआई आशीष वासनीक ने विद्यर्थीयो को अपराध से दूर रहकर अपराधमुक्त समाज का निर्माण करने हेतु पुलिस का सहयोग करने को प्रेरित किया।यह भी कहा कि कभी भी किसी के साथ गलत होने पर निडर होकर आगे अपनी सुरक्षा के लिये आगे बढकर पुलिस का सहयोग अवश्य लेवे, विशवास करिये पुलिस आपकी सहयता अवश्य करेगी।

उन्होने विद्यार्थियो को कानुन व अपराध की जानकारी देने के साथ ही साथ सुरक्षित यातायात नियमो का पालन करने को भी प्रेरित किया। ऑनलाईन ठगी के तरीके एवम साईबर अपराध की जानकारी देने के साथ बचाव के उपाय भी बताये।इस अवसर पर पुलिस बालमित्र रोशना डेवीड़ ने आत्महत्या से बचाव हेतु कुछ बिंदुओं पर प्रकाश डाला व हर परिस्थिति में अनुशासन को अपने जीवन मे अपना कर मेहनत व लगन से लक्ष्य की प्राप्ति कर स्वस्थ्य व सुखद जीवन यापन करने को प्रोत्साहित किया व शपथ दिलाई। उन्होने नेअपने परीवार के सदस्यो व अन्य लोगो को नशा से दूर रहने, तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से बचाव के तरीके बताते हुए, कई बड़ी बीमारी से बचने को प्रोत्साहित भी किया।

उन्होने कुछ महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर डायल 112 ,1098,जैसे नम्बर्स की जानकारी देने के साथ मोबाइल के सही उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए यह भी कहा कि किसी भी अपराधिक बातो को जानकर कभी ना छुपाये। पुलिस को अपना मित्र मानकर इसकी जानकारी आवश्य देने के साथ अपराध से अपने परिवार को बचाने को प्रेरित किया। उन्होने सभी विद्यार्थियियो को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय भी बताये व शासन के नियमो का पालन करने की सलाह दी। इसके अलावा शिक्षा पूर्ण कर विद्यार्थियों को कार्यशाला का पूर्ण लाभ उठाकर सभी महत्वपूर्ण बातो को जीवन में अपनाने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम मे सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगण , विद्यार्थीगण, महिला आरक्षक अन्नु भोई एवम थाना सराईपाली टीम उपस्थित रहे।

Back to top button