शालाओं में गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

महासमुन्द: ग्राम खट्टा की शाला में कक्षा 5 से 8 के अध्ययनरत बच्चों के लिए गांधी-शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया जिसमें उन महापुरुषों के बारे में चर्चा कर उन्हें याद किया गया तथा विद्यालय परिसर सहित जल स्त्रोतों की सफाई की गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों के सर्वागीण विकास के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने वाली शिक्षा का प्रबंध किया जा रहा है इसके अंतर्गत ट्विनिंग ऑफ स्कूल महात्मा गांधी के आदर्शों से बच्चों को अवगत कराने हेतु आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संरक्षण, नरवा, गरुवा, घुरवा और बाडी, गोधन न्याय योजना, स्वच्छता अभियान, नैतिक शिक्षा आदि के बारे में शिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई। महात्मा गांधी जी के आधारभूत सपनों को पूरा करने हेतु बच्चों को उनके आदर्शों एवं सिद्धांतों से अवगत कराया गया तथा ग्राम भ्रमण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गॉइडलाईन का पालन किया गया।