बसना

गरीबों के राशन पर सेल्समैन का डाका पी.डी.एस के चावल में बड़ा हेराफेरी हितग्राहियों से वसूले अधिक रुपए बड़ेसाजापाली राशन दुकान का मामला बसना खाद्य अधिकारी से हुई शिकायत

महासमुंद/बसना। गरीब परिवारों के भरन पोषण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा तरह-तरह के शासकीय योजनाएं को चलाकर गरीबों का उत्थान किया जा रहा है, इन योजनाओं में राज्य सरकार कि एक योजना गरीबी रेखा राशन कार्ड योजना भी है, जिसके तहद् गरीब परिवारों को प्रतिमाह सरकार से खाद्य सामग्री बहुत कम कीमत पर प्रदान की जाती है,

वहीं कुछ शासकीय राशन दुकान के सेल्समेनों द्वारा शासन कि इस महत्वाकांक्षी योजना के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ताजा मामला महासमुंद जिले के बसना अंतर्गत बड़े साजापाली शासकीय राशन दुकान का है, जहां राशन दुकान को सेल्समेन मनोहर साहू द्वारा गरीबों परिवारों के हक के पी.डी.एस चावल में हेराफेरी किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने राशन दुकान के सेल्समेन मनोहर साहू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कईं संगीन आरोप लगाए है, आरोप है कि राशन दुकान का सेल्समेन मनोहर साहू राशन कार्ड में तय मात्रा में चावल नहीं देता है, साथ ही कई हितग्राहीयों से तय से अधिक मुल्य कि मांग करता है, कुछ हितग्राहीयों को केरोसिन तेल देने में भी आनाकानी करता है।

वहीं पुरे मामले को लेकर पिड़ित हितग्राहीयों द्वारा ग्राम पंचायत बड़े साजापाली के नंदिनी साहू से शिकायत कर मामले में कार्यवाही कि मांग कि है, साथ ही साथ खाद्य अधिकारी को फोन कर मामले कि जानकारी देते हुए उक्त मामले कि जांच कि मांग की है। जब मिडिया कर्मी उक्त शासकीय राशन दुकान में पहूॅची तो जिम्मेदार कर्मचारीयों में अफरा-तफरी मच गई, तथा सेल्समेन मनोहर साहू वहीं से भाग निकले, अब सवाल यह उठता है कि आखिर गरीबों कि गरीबी पर मजाक बनाने वाले जिम्मेदार सेल्समेन पर कब कार्यवाही होगी, कब गरीबों के साथ न्याय होगा।

Back to top button