महासमुंद

खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है, खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद: विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चौरभठ्ठी में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी उपस्थित रहे तथा उन्होंने रिबन काटकर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

पहला मैच चौरभठ्ठी और गौरखेरा के बीच खेला गया। शुभारंभ अवसर पर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा कि खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है। खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल प्रतियोगिता भी रचनात्मक कायोर् को आगे बढ़ाने का माध्यम हैं।

स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने ग्राम और क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक गौरवान्वित करें। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है, आज कल कम ही लोग यह खेल खेलते है।

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। संसाधनों के अभाव के बाद भी कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से अच्छा प्रदर्शन किया।साथ में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सरपंच ईश्वर धुव्र, उपसरपंच जमुना बाई मानिकपुरी, समारू यादव, डोमन साहू, पोखन यादव, नरेश यादव अशोक सबर,बोधन सबर, व अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

Back to top button