
देशराज दास महासमुन्द/बसना। बसना विकास खण्ड के अंतर्गत कृषि साख सहकारी समिति गढफुलझर पंजीयन क्रमांक 1350 के अधीनस्थ धान उपार्जन केन्द्र कुरचुण्डी प्रभारी के द्वारा लाखों रूपये धान के हेरा फेरी किये जाने का मामला सामने आया है।
बता दें कि धान उपार्जन केन्द्र कुरचुण्डी के प्रभारी के द्वारा लगभग 11 लाख रूपये के धान का अफरा तफरी किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र के अंतर्गत कुरचुण्डी,इंदरपुर,गणेशपुर,कुदारीबाहरा,कटेल के 20 से 25 किसानों के नाम पर पट्टे मे फर्जी तरीके से खरीदी दर्शाकर भ्रष्टाचार किया गया है। विनायक राईस मिल के नाम से लगभग 11 लाख रूपये के धान का डीईओ चढा दिया गया लेकिन राईस मिलर्स के पास धान नहीं पहुँचा। अपुष्ट सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि विनायक राईस मिल के संचालक द्वारा प्रभारी के ऊपर दबाव बनाया गया कि मेरा धान दे दो या डीईओ निरस्त करो तब आनन फानन मे 5 लाख रूपये प्रभारी जोगेन्द्र साव ने राईस मिलर्स को दिया और बाकी रकम के लिये समय लिया। इससे साफ जाहिर होता है किस तरह से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है।
इधर धान खरीदी केन्द्र में 1519 किंवटल धान , बारदाना 661 ,रिकार्ड मे दिखा रहा है जबकि वर्तमान मे लगभग 300 कट्टा धान उपलव्ध है। वजन और बारदाना दोनो मे कमी है।अगर तत्काल मे जांच होती है और भौतिक सत्यापन किया जाता है तो सच्चाई सामने आयेगी साथ ही साथ भ्रष्टाचार का भी पर्दाफाश हो जायेगा।
विनायक राईस मिल के संचालक से फोन से संपर्क किया तब उन्होने पहले तो डीईओ निरस्त होने की बात कही। फिर आगे बताया कि मेरा हिसाब हो गया है जिसमे आधा राशि दिया है जिसका मै उसे पावती दे दिया हूँ। बकाया धान को एकाध सप्ताह मे देने की बात कही है। धान खरीदी केन्द्र कुरचुण्डी की निष्पक्षता से जांच होने पर चौंकाने वाला परिणाम सामने आ सकता है। अब देखना यह है कि जांच कब होगी।
उल्लेखनीय है कि दो साल पहले जोगेन्द्र साव प्रभारी था तब इनके द्वारा उस समय भी किसानों के नाम पर ॠण पुस्तिका मे फर्जी तरीके से धान का आवक चढाकर हेरा फेरी किया था उस वक्त समिति के द्वारा इसे हटा दिया गया था। फिलहाल समिति को शासन के द्वारा भंग कर दिया गया है। वर्तमान मे जिम्मेदारी पर्यवेक्षक की है।इस संबंध मे पर्यवेक्षक भानू ने कहा कि भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है। अभी लाॅकडाउन है वैसे ऊपर से भौतिक सत्यापन हेतु कोई आदेश नही है। प्रभारी को बोलता हूँ वो आपसे बात करेगा। पर्यवेक्षक का इस तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान दिया जाना संदेहास्पद है।
मुझे इसकी जानकारी नहीं थी डीओ विनायक राइस मिल को कटा हुआ है अगर ऐसा है तो लॉकडाउन जैसे ही खत्म होगा इसका भौतिक सत्यापन कराया जाएगा अगर भौतिक सत्यापन में धान और बारदाना कमी पाई जाती है तो प्रभारी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में ब्रांच मैनेजर बसना से बात कर लीजिए
डीएल नायक
जिला नोडल अधिकारी सरकारी समिति महासमुंद
मेरी जानकारी मे नहीं है। धान खरीदी केन्द्र मे हेराफेरी हुई है तो निश्चित रूप से जांच कर कार्रवाई की जायेगी। भौतिक सत्यापन कराया जायेगा। धान व बारदाना मे कमी आती है तो प्रभारी के विरूद्ध एफ आई आर भी कराई जायेगी।
कमल साहू
खाद्य निरीक्षक बसना