महासमुंद

छतीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ के आह्वान पर,ज़िला जनसंपर्क कार्यालय बंद रहा कोई समाचार जारी नही हुए

महासमुंद. जनसम्पर्क कार्यालय महासमुंद के अधिकारी कर्मचारियों ने 11 अक्टूबर काली पट्टी लगाकर काम किया । छतीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ के आह्वान पर अपनी विभागीय माँगो को पूरा कराने आज सांकेतिक विरोध कर रहे है। जनसंपर्क संचालनाल, पूरे ज़िला जनसंपर्क कार्यालयों सहित महासमुंद में मंगलवार 12 अक्टूबर को पूरे तौर पर कार्यालयों में तालाबंदी रही ।

ज़िला जनसंपर्क कार्यालय महासमुंद में दो सहायक संचालक,एक सहायक जनसंपर्क अधिकारी एक सहायक ग्रेड -1 और एक वाहन चालक शामिल हुए । तालाबंदी के कारण आज ज़िला जनसम्पर्क कार्यालय से एक भी सरकारी समाचार जारी नही हुआ । आज की समय सीमा की बैठक में भी कोई अधिकारी नही गया । पूरे प्रदेश के सभी जनसम्पर्क विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोधस्वरूप अपनी WhatsApp DP भी काली की हुई  है।

पूरे प्रदेश के जनसम्पर्क अधिकारी-कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ ने शासन द्वारा जनसंपर्क सहित अन्य विभागों में राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की  लगातार की जा रही पदस्थापना का पुरजोर विरोध करता हैं। जनसंपर्क विभाग राजपत्रित अधिकारी संघ द्वारा संचालक जैसे संवेदनशील पद पर एक कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक अधिकारी को संचालक बनाने जाने के विरोध में 11अक्टूबर को काली पट्टी लगाकर प्रदेश भर में विरोध दर्ज किया । सरकार यदि उक्त नियुक्ति को वापस नहीं लेती तो मंगलवार12 अक्टूबर की को जनसंपर्क के अधिकारीगण  पेन डाउन हड़ताल के बाद आगे की रणनीति बनायेंगे । छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ प्रदेश भर में जनसंपर्क अधिकारियों के समर्थन में 12 अक्टूबर को काली पट्टी लगाकर काम किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!