सरायपाली

सरायपाली में 30 बिस्तर आक्सीजन सर्व सुविधा युक्त कोविड- हॉस्पिटल 19 अप्रैल से होगा शुभारंभ

महासमुंद/सरायपाली।  सरायपाली के कुटेला चौक ओवर ब्रिज के पास रिंग रोड में कोविड-19 का 30 बेड आक्सीजन सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल बनके तैयार हो गया है जिसका शुभारम्भ दिनांक 19 अप्रैल 2021 को होगा, नागरिक एकता समिति के सलाहकार डॉक्टर सुधीर  ने बताया कि इस हॉस्पिटल की खास विशेषता यह रहेगी की चार डॉक्टरों की टीम जिसमे डॉ भागेश्वर और अन्य 3 डॉ के साथ 10 ट्रेन स्टॉफ़ मिलकर 24 घंटे सेवा प्रदान करेंगे।

एक डॉक्टर और तीन स्टॉप हर 6 घंटे में चेंज होंगे, सराईपाली क्षेत्र वासियो को ध्यान में रखकर और मरीजो की समस्या को देखते हुए डॉ सुधीर भोई  ने जल्द से जल्द हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया है, जिससे अंचल के लोगों को सही समय मे फायदा मिल सके । सरायपाली  में कोविड के लिए 30 बिस्तर का हॉस्पिटल होना हमारे क्षेत्र वासियो के लिए एक वरदान साबित होगा।

Back to top button