बसना

बसना: सिरको में सड़क किनारे युवा और बच्चों ने एक हजार वृक्ष लगाए गए

बसना: ग्राम सिरको जिला महासमुंद मे हरेली के उपलक्ष्य मे अरुण साहू व विभीषण स्वर्णकार(प्राचार्य सिरको मिडिल स्कूल)के नेतृत्व मे विजय सिंह राजपूत,नवीन साहू,नेहरू साहू,यशवंत नेताम, ग्राम के युवा और बच्चों के द्वारा सिरको स्कूल से मुख्य सड़क मार्ग 2 किलोमीटर के लम्बाई मे आम नीम पीपल बरगद आदि फलदार पौधे का वृक्षारोपण गुरुवार को किया गया उसका सुरक्षा करने का संकल्प लिये। सिरको के युवा अन्य गाँव के युवाओं के लिये प्रेरणा के श्रोत बने है। पिछले वर्ष भी अरुण साहू के द्वारा गाँव के विभिन्न स्थानों मे वृक्षारोपण किया गया था।

Back to top button
error: Content is protected !!