कोरबा

अंतिम संस्कार से पहले घर लौटा बेटा, परिजन चिल्लाए – “भूत-भूत”

कोरबा। जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र में एक युवक को मृत मानकर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, लेकिन ठीक उसी समय बेटा दरवाजा खोलकर जिंदा घर पहुंच गया। अचानक बेटे को सामने देख परिजन और ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कई लोग उसे “भूत-भूत” समझकर भाग खड़े हुए।

दरअसल, गेवरा बस्ती निवासी हरिओम वैष्णव (27) 5 सितंबर को अपनी पत्नी को मायके दर्री छोड़कर वापस घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्री थाने में दर्ज कराई गई थी। इस बीच डंगनिया नदी से पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया।

शव पानी में खराब हालत में था, लेकिन कद-काठी, कपड़े और हाथ पर बने टैटू देखकर परिजनों ने उसे हरिओम का मान लिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया और घर में मातम छा गया। रोते-बिलखते परिजनों ने रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार की सूचना दे दी।

मंगलवार सुबह संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक हरिओम दरवाजा खोलकर अंदर घुसा। जिसे देखकर पूरा माहौल बदल गया। अफरातफरी में लोग उसे भूत समझने लगे। बाद में युवक ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते वह बिना किसी को बताए दूसरे शहर चला गया था।

मिडिया रिपोट्स के अनुसार दर्री सीएसपी विमल कुमार पाठक ने पुष्टि की कि नदी से मिला शव किसी और युवक का था, जिसकी पहचान के प्रयास जारी हैं।

Back to top button