छत्तीसगढ़महासमुंद

महासमुंद जिले के सरायपाली में आज कोरोना के 04 नए पॉज़िटिव की पुष्ट

महासमुंद 02 अगस्त। जिले के विकासखंड सरायपाली के ग्राम राफेल से दो नए कोविड-19 पॉज़िटिव का मामला सामने आया है । ये दोनो क्रमशः 20 और 21 वर्षीय महिला है। इसी तरह सराईपाली के नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत 02कोरोना पॉजिटिव मिले जिनकी उम्र क्रमशः 45वर्षीय महिला और 25वर्ष पुरूष शामिल है। इन सबका कॉंटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है

Back to top button