पिथौरा

पिथौरा; हमारे खेत में मिटटी क्यों डलवा रहे हो कहकर लाठी डण्डे से मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

पिथौरा: हेमराज पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम अरण्ड का निवासी है वह बताया की वह खेती किसानी का काम करता है।

दिनांक 08.06.2023 के लगभग शाम 5.बजे वह और उसका बेटा अपने खेत में JCB बुलाकर खेत को सुधार करने का काम कर रहे थे, उसी समय उसके ही गांव के राजेंद्र पटेल,सुशील पटेल एवं युवराज पटेल तीनों एक राय होकर बोले की तुम लोग हमारे खेत के मेड में क्यों मिट्टी डलवा रहे हो,ऐसा कहकर वे JCB और ट्रेक्टर में जो काम चल रहा था उसे बंद करवा दिये।

उसके बाद उसे और उसके बेटे को अश्लील गंदी गंदी गाली गलौज देते हुये हाथ, मुक्का एवं डण्डे से मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दिये । मारपीट करने से उसके बायें पैर के घुटने के नीचे चोंट खरोच एवं पीठ, बायें कलाई, दाहिना पैर में चोट लगा है वह और उसके बेटे के दोनों पैर में मारने से खरोच लगा है ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button