उत्तरप्रदेश

ब्लैकमेलिंग करने वाले चढ़े पुलिस से हत्थे : नेता और अधिकारी को बनाया निशाना,पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क : आपके मोबाइल पर कोई अनजान वीडियो कॉल आता है और आप उसे उठा लेते हैं तो फंस जाते हैं. यह कहानी अब आम हो गई है. ब्लैकमेलिंग का यह रैकेट पूरे राजस्थान में फैला है. वीडियो कॉल पर बिना कपड़े में लड़की को देखते हुए आपकी तस्वीर खींच ली जाती है और ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता है. राजस्थान के श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर में पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता म‍िली है. अब तक सैकड़ों लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाने वाले गिरोह तक रामसिंहपुर पुलिस ट्रैप बिछाकर पहुंची है.

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस थाना अधिकारी सुरजीत कुमार ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में पुलिस के लिए यह गिरोह बड़ा सिरदर्द बन चुका था. यहां हनीट्रैप गिरोह चल रहा था. श्री करनपुर, रायसिंहनगर, श्री विजयनगर में सैकड़ों लोग इस गिरोह का शिकार हो चुके हैं लेक‍िन लोकलाज की वजह से पुलिस तक नहीं पहुंच रहे थे. लाखों रुपये की वसूली सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को जाल में फंसाकर शिकार बनाया जाता था.

महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो बना कर लाखों रुपये की वसूली की जाती थी. बीकानेर के भूमि विकास बैंक मैनेजर इफ्तकार अहमद के अपहरण के बाद पुल‍िस हनीट्रैप गिरोह तक पहुंची. इफ्तकार अहमद के फोन से हनीट्रैप गिरोह के लोग फिरौती मांग रहे थे. इस मामले में एक महिला सहित 4 लोगों कर गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया गया है.

 

Back to top button
error: Content is protected !!