बसना

राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रांतीय प्रक्षिक्षण वर्ग हुआ समपन्न

महासमुंद जिले के कोसरंगी गुरुकुल आश्रम में 3 दिवसीय कार्यकर्ता प्रक्षिक्षण वर्ग का आयोजन राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे कार्यकर्ताओ को दंड चलना ,नियुद्ध करना ,तीर कमान ,बाधा पार करना अन्य कार्य सिखाया गया.

उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रहित के लिये व्यक्ति निर्माण एवं भौधिक भी किया गया वर्ग में सैकड़ो कार्यकर्ता ने भाग लिया उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री रामजी तिवारी,क्षेत्र महामंत्री डॉ बेटू चंदेल,प्रान्त महामंत्री दीपक दुबे के हाथों प्रारंभ हुआ एवं समापन सत्र अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप गौर ,सर्व हिन्दू समाज भरत चंद्राकर के उद्बोधन से समाप्त हुआ

उक्त वर्ग के वर्ग अधिकारी महेंद्र साव प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल थे उक्त कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री राहुल वाड़ीवा ,प्रान्त महामंत्री दीपक दुबे ,प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष भीम साहू ,प्रान्त उपाध्यक्ष द्वय कृष्णा राव , विक्रांत शर्मा , शिक्षक गौरीशंकर , अरविंद  ,मुकेश चक्रधारी थे वर्ग में अभिषेक प्रचंडे ,कैलाश,धर्मानंद ,अमन,मुकेश सोनकर ,राहुल,प्रथम,हेमंत, दीपक ,अक्कल दास, कुणाल,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे उक्त वर्ग की व्यवस्था प्रमुख जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी के द्वारा किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!