बसना

बसना: खेत देखने गईं शिक्षिका, लौटकर देखा घर का सामान बिखरा – सोना, चांदी और नगदी पार

बसना। ग्राम साल्हेतराई में एक शिक्षिका के घर चोरी की वारदात सामने आई है। प्राथमिक शाला साल्हेतराई में प्रधान पाठक पद पर पदस्थ कामयानी पण्डा 22 अगस्त की दोपहर अपनी माँ के साथ खेत देखने गई थीं। घर से लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरों के ताले टूटे पड़े हैं और आलमारी का सामान बिखरा हुआ है।

चोरों ने मौका पाकर घर से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और मोबाइल पार कर दिया। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 32 हजार रुपए बताई गई है।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305-BNS और 331(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Back to top button