महासमुंद

झलप: शिकारियों का आंतक जारी लगातार,शिकारी के बिछाये गए बिजली करेंट की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौत

महासमुंद: झलप से महज 5 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम कोलपदर के जंगल से लगे गुड़ा बांध तालाब के पास शिकारी द्वारा जंगली जानवर के शिकार करने के नियत से बिछाये गए बिजली तार करेंट के चपेट में आने से बेजुबान 3 मवेशियों की मौत हो गई है

जंगल के रक्षको का ध्यान नही है क्या ?
साल दो साल से इस श्रेत्र में लगातार जंगली सुवर, जंगली भालू, बुंदिया बाघ जंगली जानवर के शिकार के मामले में शिकारियों जेल की हवा भी खा चुका है उसके बाद भी शिकारियों के हौसले इतना बुलंद है कि शिकार करते जा रहे है और शिकार करने के बाद शिकारी पकड़ाते है जिससे वन विभाग के कर्मचारी पर कई सवाल खड़ा होते है क्या शिकारियों को वन विभाग के कर्मचारी जंगल मे ड्यूटी नई करने के बजाय आराम फरमा रहे है.

Back to top button
error: Content is protected !!