छत्तीसगढ़

केंद्र सरकार का योजनाओं किया जा रहा दुरुपयोग कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

बसना: रानी लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस योजन के अंतर्गत राज्य के 14932 स्कूलों में बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है जिसमें प्रशिक्षकों को प्रति स्कूल प्रति माह दे दर से दिया जाना है जिसका 7 करोड़ के लगभग राशि जारी किया गया है केंद्र सरकार द्वारा परंतु संचनालाय समग्र शिक्षा विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के आला अधिकारियों द्वारा किसी हरयाणा के किसी संस्था को लालच मे आकर दे दिया गया है.

अधिकारियों की मिली भगत से छत्तीसगढ़ के सेल्फ डिफेंस एवं अन्य विधाएं से जुड़े बेरोजगार प्रशिक्षको को कार्य नही मिल पाने से प्रशिक्षको मे रोश है क्योंकि हरियाणा के साशतरंग मार्शल आर्ट संस्था को कार्य दिया गया है जो प्रशिक्षकों को 1200 रु मात्र देने की बात कर रहा एवं 3800 रु स्वयं रखने की बात कर रहा है आखिर ऐसा क्यों? जबकि प्रशिक्षण का मानदेय 5000 है प्रति स्कूल जल्द ही छत्तीसगढ़ के सभी जिले के स्थानीय प्रशिक्षको द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट कर इन अधिकारियों की शिकायत किया जाएगा

एवं सरकार का ध्यान यहां के बेरोजगार प्रशिक्षको की आकर्षित करना चाहेगा जो आत्म रक्षा के कला मे पारंगत है लगभग छत्तीसगढ़ मे 20000 प्रशिक्षक विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ मे अपनी सेवा देते आ रहे है उनको अवसर न देकर हरियाणा के ऐसे संस्था को दिया गया जो प्रशिक्षको को गुमराह कर रहा है एवं जो बालिकाओं के भविष्य को सोंचकर ये योजना का संचालन किया जाता है उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है यह जानकारी विभिन्न जिले प्रशिक्षको एवं संस्थाओं द्वारा दिया गया

महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाज़ार, सूरजपुर ,बालोद धमतरी ,जगदलपुर, कोरिया, कोरबा, अम्बिकापुर, बैकुंठपुर ,राजनांदगांव मुंगेली, बेमेतरा, रायगढ़, जांजगीर चम्पा , सक्ति, रायपुर, एवं बैठक किया गया और जल्दी ही इस योजना को गलत रूप से संचालन करने वालों के ऊपर उचित कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री से मिलने का विचार सभी ने रखा जल्द ही मुख्यमंत्री निवास जाकर सभी जिले के प्रशिक्षक भेट करेंगे।।

Back to top button