थाना परिसर बसना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

मोहन साव बसना।थाना परिसर बसना मे शांति समिति की बैठक राम प्रसाद बघेल तहसीलदार की अध्यक्षता व विजयवार एस आई की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
बैठक मे मुस्लिम समाज के द्वारा मनाये जाने वाला मोहर्रम को लेकर आवश्यक चर्चा की गई।तहसीलदार बघेल के द्वारा अपील की गई कि आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भावना के साथ मनायें। नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से हो और अनावश्यक रूप से घूम रहे मनचले युवकों के विरुद्ध कार्रवाई हो। शांति व्यवस्था कायम रहे, उपस्थित सभी नागरिकों ने सहमति जताया।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के मुतवल्ली इलियास, वाहिद दयाला, अनिल अग्रवाल मण्डल अध्यक्ष भाजपा, सेवक दास दीवान प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, अभिमन्यु जायसवाल, कामेश बंजारा सांसद प्रतिनिधि, मोहन सोनवानी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल महासमुंद, आकाश सेंदरीया नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, देशराज दास ब्लाॅक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन,सुकदेव वैष्णव संरक्षक र्नलिस्ट वेलफेयर युनियन,रूपानंद साव मिडिया प्रभारी,मोहन साव, सौम्यरंजन कानूनगो, मनहरण सोनवानी, दीपेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।