छत्तीसगढ़

सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत के निधन पर गृहमंत्री ने शोकसभा में शामिल होकर दी श्रदांजलि

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क :भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल श्री बिपिन रावत और हादसे में सेना के जवानों के असमय निधन पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनके निधन की खबर पर दुर्ग के रिसाली में आयोजित संक्षिप्त शोकसभा में शामिल होकर उन्होंने दो मिनट का मौन धारण कर हादसे में मृत सभी के प्रति अपनी श्रद्धाजंलि दी।

     गृहमंत्री श्री साहू ने अपने संदेश में कहा है कि अचानक से बड़ा हादसा हो गया। यह देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित उसमें सवार सेना के जवान, पायलट एवं अन्य सहायकों के निधन को दुखद बताते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताया और कहा है कि यह देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने हादसे में मृत सभी के प्रति श्रदांजलि अर्पित की है। इस दौरान अनेक लोग उपस्थित थे।

 

 

Back to top button