बसना में ढाबा बना मौत का कारण : मलाई रोटी खाने से युवक की फूड पॉइज़निंग से हुई मौत, जबकि दो अन्य व्यक्ति बीमार

देशराज दास बसना : अगर आप भी हाईवे पर ढाबों में रुककर खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए चेतावनी है , महासमुंद जिले में ढाबे का खाना खाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति बीमार पड़ गए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि दूषित और घटिया भोजन परोसने के कारण युवक की जान चली गई गई।
यह मामला 28 अगस्त 2025 को नुवाखाई त्योहार के दिन का है सरायपाली क्षेत्र के कुछ ढाबे बंद होने के कारण लुकापारा निवासी कन्हैया चौधरी अपने साथियों के साथ बसना के बिहार-यूपी ड्राइवर ढाबा, भूकेल पहुंचे। यहां मशहूर मलाई रोटी खाने के बाद कन्हैया चौधरी समेत दो और युवकों की तबीयत बिगड़ गई।
29 अगस्त की सुबह कन्हैया को उल्टी-दस्त और तेज बुखार हुआ। पहले उन्हें सरायपाली और बसना के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, फिर गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया। लाखों रुपए खर्च करने और 15 दिनों तक इलाज के बावजूद 15 सितंबर को परिवार का इकलौता बेटा जिंदगी की जंग हार गया।
परिजनों ने आरोप लगाया की
मृतक कन्हैया चौधरी के परिजनों और दोस्तों का कहना है कि ढाबा संचालक ने घटिया और दूषित खाना परोसा, जिसके चलते यह घटना हुई। वे मांग कर रहे हैं कि ढाबा संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ढाबे को स्थायी रूप से सील किया जाए।
ढाबा संचालक की सफाई:
ढाबा संचालक शंभू सिंह का कहना है कि रोज कई लोग यहां खाना खाते हैं, लेकिन पहले कभी ऐसी शिकायत सामने नहीं आई।
फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई:
फूड सेफ्टी अधिकारी ज्योति भानु ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ढाबे से खाने के सभी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।