बसना: सरकार की पहल से बेटियाँ बनी आत्मनिर्भर, अंकोरी में प्रकाश सिन्हा ने किया साइकिल वितरण
“शिक्षा की राह आसान: प्रकाश सिन्हा ने अंकोरी में 31 बेटियों को साइकिल वितरित की”

“सरकार की पहल से बेटियों को उड़ान, अंकोरी में सभापति प्रकाश सिन्हा ने 31 छात्राओं को किया साइकिल भेंट”
बसना। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंकोरी में आज सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत के सभापति एवं जनपद सदस्य श्री प्रकाश सिन्हा शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री यज्ञराम सिदार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत अंकोरी के सरपंच श्री मिश्रा दीप, श्री विनोद शंकर विशाल (अध्यक्ष, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति), पत्रकार श्री आर.के. दास, पूर्व जनपद सदस्य श्री राजेंद्र डड़सेना,
भाजपा नेता श्री हीरालाल साव, तथा शाला की स्थाई सदस्य भूमिसुता प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्री सिन्हा ने छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए कहा “सरकार की यह योजना बेटियों को शिक्षा की राह में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का एक मजबूत कदम है। यह साइकिल केवल एक साधन नहीं, बल्कि उनके सपनों की सवारी है, जो उन्हें नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
उन्होंने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्रा इस अवसर का पूरा लाभ उठाए और अपने परिश्रम से जीवन में नई दिशा स्थापित करे।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षक संतलाल डड़सेना, लालता प्रसाद डड़सेना, मधुमंगल बारीक, उमाशंकर भोई, हीराधर राणा, विजयकुमार कौशिक, जगतारण जांगड़े, जयंत वर्मा, आकाश डड़सेना श्रीमती नीलिमा साहू समेत अभिभावक उपस्थित रहे।