बसना

बसना : बिजली बिल हाफ योजना बंद करने के विरोध में कांग्रेस ने किया तालाबंदी प्रदर्शन,शामिल हुए मोक्ष प्रधान

बसना। छत्तीसगढ़ प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा “बिजली बिल हाफ योजना” को बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आम जनता को राहत देने वाली योजनाओं को एक-एक कर समाप्त कर रही है। “बिजली बिल हाफ योजना” से लाखों उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिली थी, लेकिन इसे बंद कर सरकार ने जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए योजना को पुनः लागू करने की मांग की।
इस आंदोलन का नेतृत्व विनीत कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान विशेष रूप से सांकरा और बसना में उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि जनहित की यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के लिए जीवनरेखा थी, जिसे पुनः शुरू किया जाना चाहिए।

मुख्य मांगें:
बिजली बिल हाफ योजना को तत्काल बहाल किया जाए।
उपभोक्ताओं पर बढ़ते बिजली शुल्क का बोझ कम किया जाए।
जनहित की अन्य बंद की गई योजनाओं को पुनः शुरू किया जाए।

इस कार्यक्रम में राजा देवेंद्र बाहदुर,श्याम प्रधान,सर्वदमन प्रधान, मंजीत सिंह,जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान,मनोज प्रधान, राधेश्याम नायक, रज्जु छाबड़ा, यास्मीन बेगम, नसरीन बानो, पांडव नाग, खिरोद नाग, प्रकाश दास,मुकेश सोनी, कैलाश प्रधान, प्रतोष भोई , योगेश साव, रमेश दास मानिकपूरी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय साहू , एस्तियाक खैरानी, सैकड़ो ब्लॉक बसना के कांग्रेस कार्यकर्त्ता,रवि कश्यप, हेमंत कौशिक, प्रशांत पंडा, सुनील भोई, विनोद मेहेर, मधुसूदन साहू, बोधन साहू बीरेंद्र प्रधान, सतपत सिदार, उमाकांत प्रधान, आलोक कानूनगो, विक्की अग्रवाल, सेत कुमार कानूनगो, लेकरू नन्द आदि कार्यकर्ता शामिल रहे.

Back to top button