बसना: वार्ड 6 में जल्द होगा गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान — पार्षद वीणा निर्मल दास के वार्ड को एस.टी.पी. निर्माण को मिली स्वीकृति

बसना। वार्ड क्रमांक 6 स्थित जूना तालाब में नाली का पानी जाने से क्षेत्र में गंदगी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। यह स्थिति नई नहीं है — वर्षों से नाली के पानी की निकासी का कोई वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण यह पानी तालाब में ही पहुंचता है। फिर भी, वार्ड की वर्तमान पार्षद श्रीमती वीणा निर्मल दास दास लगातार इस समस्या को कम करने के लिए प्रयासरत हैं। तालाब की स्वच्छता बनाए रखने और दुर्गंध एवं मच्छरों से बचाव के लिए समय-समय पर दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है।।
वार्ड की पार्षद श्रीमती वीणा निर्मल दास दास ने बताया कि स्थायी समाधान के रूप में सिटी डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत एस.टी.पी. (सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है,जो कि वार्ड क्रमांक 6 में बनेगी
पार्षद श्रीमती वीणा दास ने बताया कि—
“मेरे पार्षद चुने जाने के बाद से ही मैं जुना तालाब की सफाई और नाली के पानी की समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हूं। सफाई और छिड़काव के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों को नियमित रूप से अवगत कराया जाता है। साथ ही, स्थायी समाधान के रूप में सिटी डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत एस.टी.पी. (सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है, जो वार्ड क्रमांक 6 के नकटा तालाब के पास बनाया जाएगा। इसके शुरू होने के बाद पूरे वार्ड की नालियों के पानी का निपटान वैज्ञानिक तरीके से होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में उन्हें पार्षद बने हुए केवल छह माह हुए हैं, लेकिन इस अवधि में भी उन्होंने समस्या के समाधान हेतु निरंतर प्रयास किए हैं। आने वाले कुछ महीनों में एस.टी.पी. का निर्माण प्रारंभ होने की संभावना है, जिससे यह पुरानी समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगी।
श्रीमती वीणा दास ने स्थानीय पत्रकारों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि—
“पत्रकार बंधु समाज का आईना होते हैं, वे समस्याओं को सामने लाते हैं। लेकिन किसी भी विषय पर समाचार प्रकाशित करने से पूर्व सभी पक्षों की जानकारी लेना भी आवश्यक होता है। मैं उनके माध्यम से जनता की बात जानकर और भी बेहतर काम करने का प्रयास करती रहूंगी।”