बसना/बरोली: एक-एक वोट बना निर्णायक! बरोली साहू संघ का चुनावी परिणाम घोषित, चंद्रप्रकाश साव बने अध्यक्ष

बसना/बरोली। साहू समाज के बरोली परिक्षेत्र का बहुप्रतीक्षित निर्वाचन आज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस चुनाव में समाज के विभिन्न पदों के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अध्यक्ष पद पर चंद्रप्रकाश साव ने देवानंद साव को 11 वोटों के अंतर से हराकर विजय हासिल की।
उपाध्यक्ष (पुरुष) पद पर बेहद रोमांचक मुकाबले में हेमचंद साव ने मोहनलाल साव को केवल 1 वोट से मात दी। वहीं, उपाध्यक्ष (महिला) पद पर प्रेम बाई नरेश साव ने मालती कमलेश साव को 14 वोटों से हराकर जीत दर्ज की।
संगठन सचिव (पुरुष) पद पर हेमचंद साव ने सुरेश साव को 19 वोटों से हराया, जबकि संगठन सचिव (महिला) पद पर भी कड़ी टक्कर देखने को मिली — जहां हेमलता मुरारी साव ने भागेश्वरी मोहन साव को 1 वोट से परास्त किया।
समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में परिणामों की घोषणा की गई। सभी विजेताओं का समाजजनों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और आगे समाज सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं।