बसना

बसना: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

बसना । ग्राम खोकसा मेन रोड पर हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना 12 जुलाई 2025 की शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 NJ 0882 पर सवार नागेश्वर चौहान बाइक चला रहे थे और उनके पीछे बैठे थे परदेशी चौहान (उम्र 65 वर्ष, निवासी बम्हनीडीह, थाना बसना)। इसी दौरान ट्रैक्टर आयसर मुंडी क्रमांक CG06 GE 7055, जिसे भागरती यादव पिता समारू यादव (निवासी खोकसा) चला रहा था, ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से मोटरसाइकिल चालक नागेश्वर चौहान सड़क पर गिर पड़े, जबकि पीछे बैठे परदेशी चौहान का दायां पैर ट्रैक्टर के मुंडी भाग में आ गया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए ओम अस्पताल रायपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 14 जुलाई 2025 को प्रातः 4:10 बजे उनकी मौत हो गई।

इस संबंध में चौकी भंवरपुर थाना बसना में प्र.आर. क्रमांक 823 चन्द्रध्वज भोई द्वारा की गई मर्ग जांच के बाद धारा 106(1) बी.एन.एस. (भारतीय न्याय संहिता 2023) के तहत अपराध क्रमांक 419/2025 दर्ज कर मामला पंजीबद्ध किया गया है।

इसे भी पढ़े: बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपलब्ध है प्रतिदिन न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ सेवा उपलब्ध है डॉ. वैभव धवली

मर्ग क्रमांक 79/25 धारा 94 बीएनएसएस के तहत की गई जांच में डॉक्टर की पीएम रिपोर्ट, गवाहों एवं परिजनों के कथन के आधार पर यह पाया गया कि हादसा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हुआ था।मृतक परदेशी चौहान के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया तथा रिपोर्ट को विवेचना में लिया गया है।

थाना बसना पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक भागरती यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button