बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपलब्ध है प्रतिदिन न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ सेवा उपलब्ध है डॉ. वैभव धवली

बसना। क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है। अब मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी से संबंधित जटिल बीमारियों का इलाज बसना में ही उपलब्ध होगा। अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रतिदिन न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. वैभव धवली अपनी सेवाएं देंगे।
डॉ. धवली मस्तिष्क एवं स्पाइनल रोग जैसे असामान्य सिर दर्द, माइग्रेन, चक्कर आना, मिर्गी, स्ट्रोक (लकवा), डिस्क प्रोलैप्स, पार्किंसन, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, कमर दर्द और रीड की हड्डी से जुड़ी समस्याओं का परामर्श एवं उपचार करेंगे।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अब मरीजों को ऐसे रोगों के इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। परामर्श के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग परामर्श
* असामान्य सिर दर्द
* माइग्रेन
* चक्कर आना
* नस एवं मस्तिष्क जैसी समस्याएं
* मिर्गी एवं स्ट्रोक (लकवा)
* डिस्क प्रोलैप्स, पार्किंसन (संतुलन खोना )
* ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर
* कमर का दर्द, झुनझुनी
* रीड की हड्डी की समस्याएं
विशेषज्ञ प्रतिदिन उपलब्ध
डॉ. वैभव धवली
MBBS, MS,MCh (Neurosurgery )
fellowship in minimally
invasive and endoscopic
spine surgery
अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
बसना, जिला – महासमुंद (छ.ग.)
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क :
84618-11000, 77708-68473,77730-86100