देश-विदेश

अब ब्लॉक स्तर पर खुलेंगे जन ये केंद्र,मोदी सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार में रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने शुक्रवार को ब्लॉक स्तर पर नए जन औषधि केंद्र खोलने की घोषणा की है. बता दें कि अभी भारत में कुल 7,326 जन औषधि केंद्र हैं.

अब ब्लॉक स्तर पर नए जन औषधि केंद्र खुलने से जनता को आसानी से जेनेरिक दवाईयां मुहैया हो सकेंगी. रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने नए जन औषधि केंद्र खोलने के ऐलान के साथ बताया है कि अभी तक़रीबन 25 लाख लोग इन औषधि केंद्रों से लाभान्वित हो रहे हैं.

सरकार नए औषधि केंद्र खोलकर एक बड़ी आबादी को इस योजना से फायदा पहुंचाना चाहती है. इन औषधि केंद्रों में 700 से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल रही हैं तथा 140 से ज्यादा सर्जिकल उपकरण बाजार से किफायती दामों पर लोगों को मुहैया कराए जा रहे हैं. देश में अब तक जिला स्तर पर ही जन औषधि केंद्र खोले जा रहे थे.

राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने शुक्रवार को ऐलान करते हुए बताया कि अब सरकार ब्लॉक स्तर पर जन औषधि केंद्र शुरू करने जा रही है. सरकार ने यह कदम अधिक से अधिक लोगों तक जेनेरिक दवाइयां पहुंचाने के लिहाज से यह फैसला लिया है.

भुवनेश्वर इस दिन करेगा 7वें अंतरराष्ट्रीय रेडियो मेले की मेजबानी 50 वर्षों में पहली बार ISRO ने निजी कंपनियों के लिए खोला सैटेलाइट सेंटर फ्लिपकार्ट ने कारीगरों और स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए किया ये काम

Back to top button
error: Content is protected !!