बसना: सरसीवा मे मनाई गई धूमधाम से अग्रसेन जयंती

बसना। अग्रवाल समाज ने मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती नवरात्र के प्रथम दिन शहर के अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5144 वीं जयंती कोविड प्रोटोकाल के बीच मनाई गई। संपत अग्रवाल का आतिशबाजी एवं फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। श्री अग्रसेन महाराज जी का माल्यार्पण एवं पूजन के बाद कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस अवसर पर श्री सम्पत ने सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। वहीं महाराजा अग्रसेन जयंती की सभी अंचलवासियों विशेषकर अग्रवाल समाज को बधाई एवम् शुभकामनाएं दी है। समाज के प्रमुख लोगों की सहभागिता रही।
मौके पर संपत अग्रवाल ने कहा लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, आर्थिक समरूपता और सामाजिक समानता महाराजा के आदर्श मूल्य रहे। महाराजा अग्रसेन द्वारा बताए गए अहिंसा के मार्ग पर चलकर सभी समाज को समृद्ध और सशक्त बनाने का संकल्प ले साथ ही समाज में आपसी प्रेम और सदभाव का वातावरण बनाएं।

इस उपलक्ष्य पर बीरेंद्र नायक सेक्टर प्रभारी सींघनपुर, प्रकाश सिन्हा पत्रकार, सोहन लाल जालान, केदार नाथ अग्रवाल, विनय केडिया, संभू अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, कपुरचंद अग्रवाल उपस्थित रहे। वहीं मारवाड़ी युवा मंच से कमल जालान, राजा अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, राहुल केडिया, दीपक अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अमन अग्रवाल, अनुराग खंडेलवाल एवं मोहन साव उपस्थित रहे।
मारवाड़ी महिला समिति से ये रहे उपस्थिति
अनीता जालान, अनीता अग्रवाल, राधा केडिया, रश्मि अग्रवाल, रेखा खंडेलवाल, शांति केडिया एवं सावित्री नौबतका आदि अग्र समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
- ये भी पढ़े: प्रदेश के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.एस.पाढ़ी 9 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे साथ ही डॉ.शिवेन्द्र वर्मा उपस्थित रहेंगे राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क इलाज की सुविधा, आप रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं.टच करे
- ये भी पढ़े: दिनांक 09 अक्टूबर को पथरी एवम मूत्र संबंधित रोगों की जांच एवम ऑपरेशन के लिए डॉ. तुषार दानी ऑपरेशन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं.टच करे