महासमुंद/बसना: छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ एवं गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति द्वारा ग्राम सिरको में ईशर गवरा का हुआ आयोजन

महासमुंद/बसना। ग्राम सिरको में छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ एवं गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति इकाई जिला महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में शासन के नियमों का पालन करते हुए पूर्ण ईशर गवरा महोत्सव का आयोजन रखा गया। जिसमें सर्वप्रथम गोडीयन संस्कृति अनुसार चुल माटी एवं ईशर राजा द्वारा गवरा माता के घर बाजे गाजे के साथ बारात गई तत्पश्चात उनकी मुख्य पुजा स्थल पर परमशक्ति ईशर गवरा का सात फेरे करवाने के विवाह किया गया और सभी के सुख समृद्धि खुशहाली के लिए तिरूमाल सुदर्शन सिंह पुजारी(बैगा)द्वारा पूजा अर्चना की गई.
तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में आए अजजा शासकीय सेवक कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष श्री अमृतलाल जगत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाने के लिए हमारे तीज त्योहारों को मानना चाहिए और प्रचार-प्रसार भी करना चाहिए इसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता रूप अतिथि पिथौरा जनपद पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा नाग ने अपने सु मधुर वाणी में ईशर गवरा गीत को गाते हुए कही की वास्तविक में हमारे संस्कृति अद्भुत है और इसे बचाना चाहिए इस कार्यक्रम आयोजन के लिए मैं गोंडी धर्म संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करती हूं ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नोविना जगत एवं अतिथि के रूप में फुलझर राज गोंड समाज अध्यक्ष क्षेत्रों सिदार, महासचिव दिलीप सिंह राय, के डी नाग प्राचार्य पिथौरा, नमिता सुरेंद्र ठाकुर( सरपंच), बंशी सिदार सरपंच सिरको उपेन्द्र नाग ,श्री कस्यप पुर्व प्राचार्य सरायपाली,भाग्यश्री नाग रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन समिति छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ दीपक जगत, सचिव देवी सिंह ओटी,सहसचिव हेमसिह सिदार गों•ध•स•स जिलाध्यक्ष प्रेमसिह पोर्ते सचिव भारतिको सिदार, गुरूदयाल पारेश्वर ,शिवअत्रि, ब्लाक अध्यक्ष सुमिधा सिदार, मनोहर सिदार,आत्मा राम मरकाम, गरूड़ जगत सचिव श्रवण पोर्ते , देवार्चन जगत, एवं सदस्यगण शिवलाल नेटी, लोचन ठाकुर, तिलक नेताम, फगुलाल सिदार, अहिवन पोर्ते, कमलसाय सिदार, कार्तिको सिदार, पदूम सिदार, गोपाल नेताम, भुपेन्द्र नेताम पुखराज ठाकुर,गोपी जगत सोनूजगत,देवनारायण जगत, सुदर्शन जगत मातृशक्ति में प्रमुख रूप से नियम बाई, प्रेमबाई सिदार ,पदमा जगत , शारदा ओटी, विनिता मांझी, मनीषा जगत, खुशबू ठाकुर, विलासिनी सिदार, सभी सदस्यों कार्यकर्तायो के सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।