महासमुंद

हम तो दो साल पहले का फसल बीमा भूल चुके थे अंकित ने दिलवाया,किसानों ने खूब दिया आशीर्वाद

महासमुंद/बागबाहरा 12 सितम्बर। ब्लॉक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी खल्लारी विधानसभा अंकित बागबाहरा ने बताया कि विगत दिनों 2018 के फसल बीमा से छूटे किसानों को उनके द्वारा लगातार प्रयास से फसल बीमा प्राप्त हुआ, जिससे मायूस हो चुके किसानों को रौशनी की किरण के रूप में दो साल बाद फसल बीमा 2018 का प्राप्त हुआ।

इन बसूलाडबरी सोसाइटी अंतर्गत आने वाले किसानों ने कल अंकित बागबाहरा को कोरोना महामारी के बीच जिद करके बुला के अपने मया दुलार से खूब आशीर्वाद दिया और इस जनहित के कार्य में उनका भरपूर सहयोग करने के कारण मुक्त कंठ प्रशंशा की। उपस्थित बुजुर्ग पाँडेराम ने तो कहा कि हम तो 2018 के फसल बीमा को भूल ही चुके थे क्यों कि उसके बाद 2019 का फसल बीमा हमें मिल चुका है पर ये अंकित ने पीछे लग के हमें फसल बीमा दिलवाया उसे माँ चंडी सदा खुश रखे का आशीर्वाद भी दिया।

अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अंकित बागबाहरा ने कहा कि मुझे और खुशी होती कि ये फसल बीमा स्व किसान श्री आशाराम और स्व श्री चिंताराम के रहते रहते मिलता परंतु आज वो हमारे बीच नही है परंतु इस बात का भी संतोष है कि उनके छोड़े हुए काम को हम सभी ने मिल कर पूरा किया।

अंकित बागबाहरा ने कहा कि वे किसानपुत्र माटीपुत्र मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मांग करेंगे कि फसल बीमा होने व फसल नुकसान के आंकलन के पश्चात ऋणी,अऋणी , सहकारी या राष्ट्रीय बैंक किसी में भी सिंचित,असिंचित किसानों द्वारा फसल बीमा करवाया जाता है तो अगर वो पात्र है और उसे व उसके गांव को मुआवजा मिलना है तो मिला की नही मिला,गाँव को मिला की नही व पात्र समस्त किसानों को मिला कि नही, इसे निरंतर जांच करने वाली एक स्थायी समिति कृषि विभाग में जिला व ब्लॉक स्तर पर बनाई जाए ताकि फसल बीमा पाने के लिए किसानों को और भटकना ना पड़े ।दूसरा फसल बीमा की थ्रेस होल्ड पद्धति में भी अब परिवर्तन की आवश्यकता है.

क्यो की उसमे पिछले 7 वर्षों से वर्तमान फसल की तुलना की जाती है जबकि आज वैज्ञानिक पद्धति और हाइब्रिड बिजों के कारण फसल पैदावार पहले कि तुलना में ज्यादा होने लगी है,इसे भी सुधारने की आवश्यकता है ।। तीसरा वर्षा को मापने का तरीका बदलने की आवश्यकता है ताकि वास्तविक सूखे का आंकलन किया जा सके वर्तमान समय में मात्र कोडार बांध और बागबाहरा कृषि मंडी में वर्षा को मापने का पैमाना लगा हुआ है जबकि आज कल खंड वर्षा ही होती है,ऐसे में मात्र दो ग्राम से पूरे बागबाहरा तहसील के अनुमान लगाना किसानों के साथ अन्याय है और इससे वो उन्हें मिलने वाले वास्तविक लाभ से वंचित रह जाते हैं ।

बसुलाड़बरी सोसाइटी अंतर्गत 6 गाँव के 2018 का फसल बीमा पाए लगभग समस्त किसान जिसमे पुरुषोत्तम,रामप्यारी,चोवाराम,संतराम,लगनी बाई,पुनितराम,नाथूराम,गणेशी, चमनलाल,बेदराम,डेरहा, पाँडेराम,बिसंभर,अलखराम,मेघनाथ,पुरन,कुमार,ओगराम,शंकर,पुराणिक,मेहत्तरीन बाई सहित वीरेंद्र शुक्ला व रामकुमार नागवंशी उपस्थित थे।

Back to top button