अपराध

आंख में मिर्ची पाउडर डालकर हजारों रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर/बिलासपुर। कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 60 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक शिवतराई दैहानपारा निवासी विश्वजीत सिंह जगत फिनो बैंक के शिवतराई कियोस्क में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं।

सोमवार की दोपहर 12 बजे कियोस्क के संचालक राजेंद्रमणी त्रिपाठी ने उन्हें रुपये लेने के लिए कोटा स्थित एसबीआई शाखा भेजा था। वे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एएल 8459 में डीजल और रुपये लेने कोटा आए थे। उन्होंने बैंक से 60 हजार रुपये निकाले। इसमें 50-50 रुपये के 10 बंडल और सौ-सौ रुपये का एक बंडल था। रुपये को लैपटॉप के बैग में रखकर उन्होंने बाजार से कुछ और सामान लिया।

इसके बाद वे डीजल लेकर मोटर साइकिल से गांव वापस लौट रहे थे। गोबरीपाट मॉडल स्कूल के पास मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने विश्वजीत की गाड़ी रोक ली। इसी बीच एक युवक ने उनकी आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया। इस दौरान विश्वजीत ने बैग को पकड़ लिया। तब एक युवक ने बैग नहीं छोड़ने पर गोली मारने की धमकी दी। इसी समय आंखों में जलन के कारण वे मोटर साइकिल समेत गिर गए।

इसके बाद युवक रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। युवकों के भागने के बाद विश्वजीत ने तालाब में आंख धोकर कियोस्क संचालक को घटना की जानकारी दी। इसके बाद कियोस्क संचालक के साथ कोटा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत पर कोटा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

Back to top button