रायगढ़

परीक्षा में कम नंबर आने पर छात्र ने किया सुसाइड..! पढ़ें पूरी खबर

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर निकल कर सामने आई है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद कम नंबर आने पर एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला थाना क्षेत्र के मालीडीपा का है। जहां कल दोपहर 3:00 बजे संजू बरेठ पिता फुल साय कर्ष उम्र 19 वर्ष ने दो स्कार्प कपड़ा को जोड़कर फांसी का फंदा बना लिया और फंदे से झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक तनाव में रहता था वह हमेशा यही सोचता था कि 12वीं कक्षा में अच्छा नंबर नहीं आया जिस वजह से उसे अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाएगा। यही तनाव उसकी जिंदगी के लिए खतरा बन गया और खुद को ना संभाल पाने की वजह से उसने आत्महत्या को गले लगा लिया.

Back to top button