महासमुंद
महासमुंद : चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार

महासमुंद : संजय गार्डन के सामने मेन रोड पर सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ में धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान निखिल जलक्षत्री उम्र 19 वर्ष, निवासी नयापारा वार्ड नं. 07, शिव चौक, महासमुंद के रूप में हुई ।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 13 इंच लंबा चाकू जब्त किया। मौके पर गवाहों की मौजूदगी में तलाशी एवं जब्ती पंचनामा तैयार किया गया। पूछताछ में आरोपी चाकू रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
उक्त कार्यवाही में महासमुंद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।