बिलासपुर

छात्रा ने की आत्महत्या, एकतरफा प्यार में दबाव बनाने का आरोप?

बिलासपुर। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में कक्षा 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा का नाम पूनम रजक (14) बताया जा रहा है, जो सीता देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करती थी। परिजनों का कहना है कि एक छात्र द्वारा लगातार परेशान किए जाने से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार, छात्रा सोमवार को रोज की तरह स्कूल गई थी और दोपहर में छुट्टी के बाद घर लौटी। घर आने के बाद उसने परिजनों को भोजन कराया और फिर अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक दरवाजा बंद रहने पर जब परिवार ने आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो छात्रा फंदे से लटकती मिली। परिजन उसे तत्काल नीचे उतारे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

स्कूल प्रबंधन ने अफवाहों को किया खारिज

मिडिया रिपोट्स के अनुसार स्कूल की प्रिंसिपल अंजना साहू ने बताया कि घटना के बाद एक छात्र ने झूठी अफवाह फैला दी कि छात्रा को प्रिंसिपल और टीचर ने पीटा था, जिसके चलते उसने सुसाइड किया। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं।

Back to top button