बिलासपुर में ठगी की वारदात : दो युवकों ने महिला से सोना ऐंठकर थमा दिए पत्थर

बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र में ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भूकम अटल आवास निवासी एक महिला, जो मालिश का काम करती है, उसके साथ दो अज्ञात युवकों ने सोना ऐंठने की ठगी की घटना को अंजाम दिया।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिनांक 21 सितंबर 2025 को सुबह वह मालिश का काम करने के लिए तेलीपारा स्थित राजू साहू के घर गई थी। दोपहर लगभग 1 बजे जब वह हरदेव लाल मंदिर के पास पहुंची, तभी दो अज्ञात युवक उसके पास आए और रायगढ़ जाने का रास्ता पूछने लगे।
बातचीत के दौरान युवकों ने 500 रुपये और नोटों की गड्डी दिखाकर महिला को होटल के पीछे गली में बुलाया। वहां युवकों ने उसे 20 हजार रुपये देने की बात कहकर उसके गले में पहनी सोने की पत्ती और कान के लटकन मांगे। लालच और झांसे में आकर महिला ने अपने जेवर उतारकर रूमाल में बांधकर उनके कहने पर झोले में रख दिया। इसके बाद युवकों ने उसे समोसा लाने भेज दिया।
जब महिला समोसा लेकर लौटी तो दोनों युवक मौके से फरार थे। घर जाकर जब उसने झोला खोला तो उसमें सोने की पत्ती और लटकन की जगह पत्थर के टुकड़े मिले। महिला के अनुसार ठगी गए जेवरों की कीमत करीब 35 हजार रुपये है।
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों अज्ञात युवकों की तलाश जारी है।